Saturday, August 11, 2012

Consciousness as life principle in Sanskrit Tradition and Life Sciences:


सनातन धर्म कालेज (लाहौर), अम्बाला छावनी
एवम्
हरियाणा संस्कृत अकादमी, पञ्चकूला
(संस्कृत की पुनःसंरचना योजना के अधीन)
एक-दिवसीय अन्तःवैषयिक राष्ट्रिय सम्वाद गोष्ठी
Consciousness as life principle in Sanskrit Tradition and Life Sciences: Looking for integrating approach
संस्कृत परम्परा एवम् जीवविज्ञान में संवित् (चेतना) जीवन-तत्त्व के रूप में समन्वितिकरण की खोज
आयोजक- संस्कृत विभाग  एवम् जुओलोजी एवम् बौटनी विभाग
अकादमिक समर्थन   सनातन धर्म आदर्श संस्कृत कालेज, अम्बाला छावनी
दिनाङ्क -  30 अगस्त, 2012, दिन वीरवार
समय- प्रातः 9.30 से 2.00 दोपहर
 मान्यवर, 
संस्कृत विभाग एवम् सहयोगी वनस्पतिविज्ञान-जीवविज्ञान विभाग की ओर से आपको एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में विचार चर्चा के लिए उपरोक्त तिथि, समय एवम् स्थान सादर आमन्त्रित करता है। इस विषय पर चर्चा के लिए किसी भी विषय के विद्वान या जिज्ञासु का हार्दिक स्वागत है।
What we mean by living thing and what we understand by the term life and what consciousness is? How Consciousness is different from being alive? Can we understand and explain consciousness as we explain matter? Is consciousness energy then how we explain consciousness in terms of energy? And are we absolutely sure being alive means consciousness? You being a manifestation of consciousness and matter are humbly requested to share your views /enquires/ knowledge /experience and understanding with us.       
पूर्व-मीमाँसा - Some words and meanings being used by human race are so obvious that are very hard to explain but very easy to experience. Consciousness is one such word   which needs to be interrogated by the scientists, psychologists, philosophers, thinkers, writers and artists. Scientifically and traditionally consciousness can be explained in two ways i.e. what   it is and what it is not but the problem is how to explain, what terms, definitions, concepts or what kind of experiments can establish its existence.
 If language with all its words, meanings and formal structural usability has been accepted as a mean of knowledge then both Science and Sanskrit tradition can definitely claim that their information, knowledge, understanding about the factual world is valid since both use language as means of knowledge. So the question arises why science and tradition think differently or how their understanding about the factual world differ when we as human beings live our lives scientifically and traditionally at the same time. For every just thinking human being it becomes imperative to look for synthesis of both science and tradition. 
 At least it is true that science has deliberately limited its study to the material world and has never been able to grasp the meaning of life in traditional terms/ concepts through out its history of development and on the other hand literature has never been able to cope up with scientific investigations. And the million dollar question still remains unanswered - How does con­scious­ness arise- the   liv­ing, aware ex­pe­ri­ence of be­ing?

The scientific world’s most accepted theory holds that it comes from elec­tri­cal and chem­i­cal pro­cesses known to un­fold in the brain some of which are yet to be discovered. Science considers plants, all sorts of animals including sponges, corals, worms, reptiles and human as living but hesitate to label consciousness in certain animals where nervous system with brain is either absent or poorly developed or above all the question of consciousness in plants is often dismissed as absurd. Does consciousness arise only by virtue of Nervous System? Then why do vines grab trees, flowers turn to light, and leaves of Mimosa pudica (Lajwanti) close when touched? Tropism is the prompt reply of a botanist! Plant chemical transmitters like auxins, ABA are released and show the response but then chemical neurotransmitters like acetylcholine and dopamine also exist in human nervous system. Then, maybe plant consciousness is a modified and spread out version of our own. Moreover, if plants do not have consciousness then why one feels peaceful and refreshed in their presence? Is it only oxygen or some kind of energy emanating from them? Why great saints like Buddha and Mahavira have meditated and attained enlightenment only under a tree?
 Botanists, biologists, consider consciousness a subject of psychologists and philosophers who argue that consciousness is mind-stuff quite dis­tinct from the brain. Some call it a soul. Is it really so? Or is it only the brain game as suggested by biologists? In the brain, does consciousness require ascending arousal, recurrent feedback, specific regions, or does it move through the brain as a mobile agent, or conscious pilot? At what stage of human life does the consciousness arise? Does it arise as soon as the life is conceived in the mother’s womb or in later stages when the nervous system starts making its appearance? Does the genetic make up of living contain genes for consciousness? Will the Computer Scientists working in the field of Artificial Intelligence be able to create a computer with consciousness? What is the place of consciousness in the natural order? What are the differences between conscious and unconscious processes in the mind?
  To arrive at a clear consensus and to fully understand the mystery and the concept of consciousness as life principle, interactive dialogue of intellectuals and academicians from various disciplines is required.
उत्तर-मींमाँसा संस्कृत वाङ्मय के अनेकानेक मूलभूत शब्दों -चित्, चिति, चेतना, प्रकाश, ब्रह्म, पुरुष, शिव, आदि को दो परस्पर समन्वित भागों में समझा जा सकता है एक भाग में वे शब्द हैं जो चेतना के प्रतीक हैं और दूसरे भाग में मिथक हैं। इन दोनों से चेतना का आरोह-अवरोह, विस्तार-संकोच, उन्मीलन-निमीलन, प्रकाश-विमर्श की परिभाषा, अवधारणा, व्यवहार को समझा जा सकता है परन्तु बुद्धिगत विवशताऍ तब स्पष्ट होने लगती हैं जब चेतना रहस्यमयता में अवगुण्ठित होने लगती है- जैसे- वानस्पतितक चेतना, पार्थिव चेतना, जलीय चेतना, आकाशीय चेतना आदि आदि। इन प्रयोंगों से चेतना के सम्भवतः संवेदनात्मक सूक्ष्मताओं को स्पष्ट करना चाहते हैं लेकिन मानवीय दृष्टि न तो अत्यन्त सूक्ष्मता और दूरगामिता का दावा कर सकती है और न ही विशालता की अपरिमितता का। ऐसे में वेद्, उपनिषद्, पुराण, ९ आस्तिक-नास्तिक दर्शन और साहित्य, आयुर्वेद आदि तार्किक  निष्कर्ष क्या प्रस्तुत करते हैं और वह हमारी समझ में कितना में आ सकता है यह इस संगोष्ठी का लक्ष्य है। मूलभूत प्रश्न अत्यन्त सरल एवम् स्पष्ट है कि- चेतना (चित्) क्या है? इसका स्वरूप क्या है? इसके कितने भेद हैं या एक है? इसका व्यवहार क्या है? संस्कृतज्ञ जब आनन्दमय कोश, विज्ञानमय कोश, आदि आदि की चर्चा करते हैं तो वे मूलतः चित् और प्रकृति/ पदार्थ के संयोजन को स्पष्ट करते हैं न कि चेतना के भेदों को , स्वरूप को। चित्/ चेतना के कारण प्रकृति/ पदार्थ चेतनवत् प्रतीत होता है परन्तु यह स्थिति चेतना के व्यवहार को स्पष्ट नहीं करती। क्या सम्पूर्ण भाषा पदार्थ के व्यवहार पर आधारित है जा रहा है, खा रहा है, गा रहा है- ये सभी क्रिया परक वाक्य पदार्थ या प्रकृति की गुणात्मक स्थिति को स्पष्ट करते हैं न कि चेतना के। ऐसी ही अनेकानेक विचारों, शास्त्रीय मान्यताओं, अनुभवों के साथ आपका चर्चा के लिए स्वागत है।              


विशेष
१.    अपनी प्रतिभागिता के विषय में २५ अगस्त, २०१२ तक सूचित करना आवश्यक है ।
२.    संस्कृत के विद्वानों से सादर अनुरोध है कि चर्चा  केवल  उपयोगिता की दृष्टि से अथवा किसी समस्या को परिभाषित / लक्ष्य करके करें । आपके प्रश्न एवम् जिज्ञासाएँ सादर साग्रह आमन्त्रित हैं।   
३.    हरियाणा संस्कृत अकादमी के नियमानुसार सामान्य यात्रा भत्ता देय होगा ।
४.    आयोजन की सफ़लता  तथा अधिकतम ज्ञान चर्चा के लिए कृपया समय का सम्मान करें।
५.    संस्कृत के अतिरिक्त अन्य किसी भी विषयों के प्रध्यापक संगोष्ठी में परिचर्चा के लिए भाग लेने के लिए सादर आमन्त्रित हैं ।

आशुतोष  आंगिरस             डा० दिव्या जैन                             डा० सुधीर कुमार                                डा० देशबन्धु
संगोष्ठी निदेशक         एसोसिएट प्रोफ़ैसर,       निदेशक                          प्राचार्य
                      डिपार्टमेण्ट बोटनी एवम् जुओलोजी     हरियाणा संस्कृत अकादमी
098963-94569                                                                               
ई-मेल- sanskrit2010@gmail.com,  Blog – sanatan Sanskrit  

विशिष्ट सहयोग
डा० विष्णु दत्त शर्मा, प्राचार्य, डी एच डी एस डी आदर्श संस्कृत महाविद्यालय। 09896356235
आयोजन एवम् स्वागत समिति
डा० उमा शर्मा        सुमित छिब्बर       नन्दिनी शर्मा          कँवलदीप कौर           आस्था
09466046186     09813610531       09466658357       09996838257          09416470530
संस्कृत विभाग         जुओलोजी विभाग     जुओलोजी विभाग      जुओलोजी विभाग       जुओलोजी विभाग
डा० नरेश बत्रा        डा० श्यामनाथ झा     डा० राजेश्वर प्रसाद    डा० सरजीवन शर्मा     डा० देवकीनन्दन पुरोहित
09416464807      09896447434       09802014571       09416555047       09416464912
संस्कृत कालेज        संस्कृत कालेज       संस्कृत कालेज         संस्कृत कालेज            संस्कृत कालेज     

सनातन धर्म कालेज (लाहौर), अम्बाला छावनी
(संस्कृत की पुनःसंरचना योजना के अधीन)
एक-दिवसीय राष्ट्रिय सम्वाद गोष्ठी
Consciousness as life principle in Sanskrit Tradition and Life Sciences: Looking for integrating approach
संस्कृत परम्परा एवम् जीवविज्ञान में संवित् (चेतना) जीवन-तत्त्व के रूप में समन्वितिकरण की खोज 
आयोजक- संस्कृत विभाग  एवम् जुओलोजी एवम् बौटनी विभाग
अकादमिक समर्थन   सनातन धर्म आदर्श संस्कृत कालेज, अम्बाला छावनी
दिनाङ्क -  30 अगस्त, 2012, दिन वीरवार
समय- प्रातः 9.30 से 2.00 दोपहर

कार्यक्रम
,
पंजीकरण - ०९.०० से ०९.३० तक
उन्मेष.३० से ११. तक
चाय-पान - ११.से ११.५ तक
विमर्श - ११.५ से .० तक
भोजनावकाश - २.

Tuesday, June 19, 2012

विजन डाक्यूमेण्ट २०१२ भाग -२


विजन डाक्यूमेण्ट २०१२
भाग -२

माननीय विजन डाक्यूमेण्ट  समिति के सदस्यों के प्रति,
किसी व्यवस्था या संस्था मे दो मूलभूत शर्तें होती हैं एक यह कि संस्था या व्यवस्था की कम्पलशन्स (मजबूरियाँ) क्या हैं और दूसरा संस्था या व्यवस्था की निसेस्टी (आवश्यक्ताएँ) क्या हैं? इन कम्पल्शन और नेसेस्टी का अन्तर यह है कि जैसे  राजनीति और वेश्यालय समाज की कम्पलशन तो है लेकिन नेसेस्टी नहीं है और स्वस्थता (मन, शरीर और व्यवहार की), संस्कार , बुभुक्षा, भय से मुक्ति, सामाजिक सम्बन्ध आवश्यकता हैं कम्पल्शन नहीं । अतः हम सभी को विजन डाक्यूमेण्ट की तैयारी करते हुए विचार करते हुए  सावधान होना पड़ेगा कि क्या हम सभी सदस्यों ने स्पष्ट कर लिया है कि हम प्राध्यापकों ( नियमित और अनियमित) की, प्राचार्य की, छात्रों कि, शैक्षिक- गैर शिक्षिक कर्मचारियों की, सस्था की कम्पल्शन्स और नेसेस्टिस क्या क्या हैं और कैसे हैं, कौन सी हैं और हम जो तथाकथित विजन डाक्य़ूमेण्ट के नाम पर एक मात्र क्लैरिकल निर्णय कर के दूसरों पर थोपेंगे तो उसके वर्तमान कालिक और भविष्यकालिक दायित्व भी क्या स्वीकार करेंगे? यह दायित्व बोध केवल शब्दों में कह कर दूसरों को चलता कर देने वाली मानसिकता नहीं होनी चाहिए उसके लिए तदनुकूल दायित्व बोध को व्यवहार द्वारा सिद्ध करना होगा।
         अब कम्पल्शन और निसेस्टी के सम्बन्ध मे कुछ प्रश्न हम स्वयं  विचार कर लें उसके बाद विजन डाक्यूमेण्ट में विजन स्थापित करने की कोशिश करेंगे और वह भी मनुष्यता, देश, समाज और अध्यापन क्षेत्र के प्रति दायित्व बोध साथ ।
१.     क्या शिक्षा संस्था के लिए मैनेजमेण्ट एक कम्पल्शन है या निसेस्टी?
२.     क्या  मात्र जाब ओरियण्टिड कोर्सेस निसेस्टी हैं या कम्पल्शन?
३.     क्या जो मैनेजमेण्ट या प्राचार्य सोचें उसी लकीर पर सोचना प्राध्यापक की नेसेस्टी है या कम्पलशन?
४.     अध्यापन में शिक्षण, अनुसन्धान और प्रयोग करना प्रत्येक प्राध्यापक के लिए नेसेस्टी है या कम्पल्शन?
५.     अपने साथी प्राध्यापकों से निम्न कोटि का द्वेष करना क्या यह नेसेस्टी है या कम्पल्शन?
६.     मात्र चार कक्षाएँ पढा कर इतने अधिक वेतन के अधिकार को सिद्ध करना हम प्राध्यापकों की नेसेस्टी है या कम्पल्शन?  
सनातन धर्म नामक शिक्षा संस्था का संस्कृत विभाग की ओर से (सम्भावित) विजन निम्नलिखित है जो आपके परीक्षण/ समालोचना के लिए प्रस्तुत है
                        क्योंकि मनुष्यता के प्रति शिक्षा क्षेत्र का गम्भीर दायित्व है अतः सनातन धर्म नामक संस्था इस दायित्व को स्वीकार करती है कि इस शिक्षण संस्था के माध्यम से सम्पूर्ण मनुष्यता के लिए, देश और समाज के लिए एक ऐसे संस्कारित स्वस्थ मनुष्य की संकल्पना करती है - धर्मे ते धीयतां बुद्धिर्महदस्तु च ते मनः अर्थात् ऐसा मनुष्य जिसकी बुद्धि धर्म को धारण करती है और मन महत् हो । (कृपया धर्म का रिलिजन अर्थ करके अपनी अज्ञानता का परिचय न दीजिए। यदि धर्म , बुद्धि, महत् और मन का अर्थ न स्पष्ट हो तो कृपया संस्कृत विभाग से कभी भी औपचारिक स्पष्टीकरण ले सकते हैं)  निश्चित ही संस्कृत विभाग अपनी परम्परागत ज्ञान के आधार पर एक ऐसे समाज का निर्माण की संकल्पना करता है जिसमें ऐसी योग और भोग की स्वस्थ मानसिकता विकसित जो होड नहीं सहयोग पर आधारित हो, जिससे सारी आर्थिक-सामाजिक- राजनैतिक व्यवस्था में मनुष्य केन्द्र में स्थापित होगा न कि टेक्नोलोजी और अर्थ। अर्थ सम्बन्धों को परिभाषित नहीं करेगा और संविधान मात्र एक औपचारिकता होगा। मनुष्यता survival of the fittest की अपेक्षा विचार और भाव से प्रेरित होगी। सनातन धर्म कालेज में शैक्षिक कर्मचारी होने के कारण इस दृष्टि की पूर्ण स्थापना और वह तर्क सम्मत ढग से करने का दायित्व संस्कृत विभाग ने कई संगोष्ठियों के माध्यम से दिया और भविष्य में अभी और स्थापनाएँ करेगा और इस भेड बकरी सोच को चुनौति देगा।          
       इसके लिए निम्नलिखित सुझाव हैं
१.     शिक्षा संस्था में मैनेजमेण्ट नहीं होनी चाहिए केवल सेवक समुदाय होना चाहिए जो प्राध्यापकों के द्वारा दिए गए निर्देशों या आवश्यकताओं को पूरा करते रहें वह भी निस्वार्थ भाव से और बिना किसी पदवी के।
२.     कालेज प्राध्यापकों को आपसी सहयोग या सहकारी भाव (cooperative) से चलाना चाहिए और सीनियर मोस्ट प्राध्यापक बाकि सहकारी परिषद् के सदस्यों के दिए निर्णयों को लागू करवाने का कार्य करना चाहिए।
३.     सभी गैरशिक्षक कर्मचारी सहकारी संस्था के निर्णयों में समान रूप से भागीदार होंगे और उनका वही सम्मान और स्थान का होगा जो प्राध्यापकों का चाहे वे सफ़ाई कर्ता हों या लिपिक हों लाईब्रेरी स्टाफ़ या लेब स्टाफ़।
४.     प्रत्येक विभाग में केवल ज्येष्ठ प्राध्यापक /सीनियर तो होगा पर अध्यक्ष पद नहीं होगा और वह भी अनावश्यक या चालाकी से अपना वर्कलोड कम नहीं करेगा और पेपर चेक आदि के काम से नहीं बचेगा और न ही दूसरों पर किसी बात का रोब झाडने की कोशिश कर अपने ओछेपन से विभाग की अकादमिक सद्भाव नष्ट करेगा ।  
५.     कालेज की समयसारिणी (time table)  का निर्माण या रचना छात्रों के हित को ध्यान में रख कर की जाए जिसमें  वह एन सीसी/ एनएसएस/ सांस्कृतिक गतिविधियों/ अन्यान्य परिषदों के कार्यक्रमों में भाग ले सके और पुस्तकालय का उपयोग भी कर सके।
६.     कालेज स्पोर्टस गाऊँड, लाईब्रेरी और सेमीनार रूम का अधिकतम उपयोग होना चाहिए।
७.     छात्रों को आवश्यक रूप से मानवाधिकार, डिसास्टर मैनेजमेन्ट, प्राथमिक चिकित्सा, सिविलडिफ़ेन्स, विचार-क्रिया के संक्षिप्त और सारगर्भित कोर्सिस करने चाहिए। इसके लिए चाहे तो पहला पीरियड निश्चित किया जा सकता है।
८.     अन्तःवैषयिक चर्चा को बढावा देने के लिए सप्ताह में एक कक्षा अवश्य होनी चाहिए, ताकि एक विषय पढाते -२ जो प्रध्यापक का ज्ञान सीमित संकुचित हो जाता है उस ज्ञान का विस्तार हो सके ।
९.     कालेज में काउँसलिंग सेल अवश्य होना चाहिए जिससे कालेज के छात्रों में बढती हुई हिंसा और यौन वृत्ति का संस्कार करके उनको सही मार्ग पर प्रेरित किया जा सके।
१०. प्रध्यापकों को नई पढी गई नई पुस्तक/ पत्रिका / लेख की चर्चा या सूचना अवश्य छात्रों और साथी अध्यापकों से सांझी करनी चाहिए।
११. चारों भाषाओं (अंग्रेजी, हिन्दी, संस्कृत, पञ्जाबी) में से कोई दो भाषाओं का छात्र चुनाव कर सके इसके लिए विश्वविद्यालय और उच्चतर शिक्षा विभाग को समझाना चाहिए।
१२. अन्तःवैषयिक कोर्सिस जिनसे ज्ञान के नए आयामों से हमारा और संस्था का हित हो (जो केवल शिक्षा की दुकानदारी के लिए ही नहो) उसको बढावा देने के लिए उद्यम करना चहिए क्योंकि चाहे कालेज ने कम्प्यूटर की और कामर्स की काफ़ी बिक्री की है परन्तु अभी तक न तो उसमें लेंग्वेज टेक्ननालोजी के क्षेत्र में उद्यम हो सका है और न ही alternative economic/ commercial management thinking पर कोई कोर्स प्रारम्भ किए जा सके हैं । (यदि प्राचार्य चाहें या साथी प्रध्यापक चाहें तो संस्कृत विभाग अपने अनुभव और वैचारिकता को सांझा करने का नैतिक दायित्व स्वीकार कर सकता है।)
१३. जो प्रध्यापक प्राचार्य से किसी भी प्रकार की फ़ेवर लेता है चाहे वह एडमीशन कराने की हो या किसी भी अन्य प्रकार की, तो उसे नोटिस बोर्ड पर प्राचार्य के द्वारा आवश्यक रूप से सभी के लिए सूचित किया जाए।
१४. छात्रों के प्रवेश से पूर्व उनके स्वभाव और शैक्षिक उद्देश्य को ध्यान में रख कर संस्था में प्रवेश दिया जाए केवल अंक प्राप्ति के आधार पर नहीं। (जैसे कि कामर्स छात्रों के अधिक अंक प्राप्ति के बाद भी उनके दुर्व्यवहार की कई घटनाएँ विशेष रूप से प्राध्यपकों के साथ, सभी को पता है।) तात्पर्य यह है कि अधिक अंक प्राप्त करना किसी छात्र के सदव्यवहार का प्रमाण  नहीं है। इसलिए उसका साक्षात्कार अंक प्राप्ति के साथ मुख्य आधार होना चाहिए।
१५.  प्राचार्य को केवल प्रथम वर्ष के छात्रों का साक्षात्कार करके प्रवेश प्रपत्र पर हस्ताक्षर करने चाहिए शेष अन्य सभी छात्रों का प्रवेश सीधे कार्यालय से होना चाहिए। उसमें न प्राध्यपकों की आवश्यकता नहीं है।
१६. संस्कृत विभाग को भी शैक्षिक व्यापार करने के लिए वैसी ही परिस्थितियां प्रदान की जाऎँ जैसी अंग्रेजी और हिन्दी को ताकि संस्कृत पर छात्रों की कमी का आक्षेप न लगाया जा सके। इसके लिए शिक्षा के ढाँचे में परिवर्तन किया जाए उसके लिए संस्कृत विभाग द्वारा दिए गए पूर्व पत्रों जो प्राचार्य के माध्यम से उच्चतर शिक्षा विभाग और विश्वविद्यालय प्रेषित किए गए हैं उनको अवश्य ध्यान में रखना चाहिए।   

यदि आप सम्मानित प्राध्यापकों को यह सुझाव या सोच / विचार अव्यवहारिक प्रतीत होती हो तो कृपया व्यहारिकता की अवधारणा को संस्कृत विभाग के लिए लिए स्पष्ट करें ताकि संस्कृत विभाग अपनी वैचारिर्कता की पुनः समीक्षा करे और समालोचन करे कि अन्य विभाग किस अर्थ में या किस दिशा में संस्कृत से श्रेष्ठ विचार या व्यवहार करते हैं।

सभी  के प्रति आदर भाव सहित
११-०६-२०१२                                                                                                 
आशुतोष आंगिरस
प्राध्यापक
संस्कृत विभाग
    प्रति            डा० देशबन्धु, प्राचार्य, सनातन धर्म कालेज (लाहौर), अम्बाला छावनी
            डा० एस पी शर्मा, कार्यकारी सचिव, विजन् डाक्यूमेण्ट समिति एवम् अध्यक्ष एवम् एसोसिएट प्रोफ़ैसर, 
            इक्नोमिक्स विभाग,
डा० ए के टण्डन, वाईस प्रींसिपल, अध्यक्ष एवम् एसोसिएट प्रोफ़ैसर, कामर्स विभाग,
डा० सुशील कन्सल, ऐसोसिएट प्रोफ़ैसर, अंग्रेजी विभाग,
डा० राजेन्द्र सिंह राणा, ऐसोसिएट प्रोफ़ैसर, इलैक्ट्रोनिक एवम् कम्प्यूटर विभाग,
श्री प्रवीन माथुर, अध्यक्ष एवम् एसोसिएट प्रोफ़ैसर, इलैक्ट्रोनिक एवम् कम्प्यूटर विभाग,
डा० इन्दिरा यादव, एसोसिएट प्रोफ़ैसर, कैमिस्ट्री विभाग
डा० विजय शर्मा, ऐसोसिएट प्रोफ़ैसर एवम् लेफ़्टिनेन्ट, हिन्दी विभाग,
डा० सुनील शर्मा, अध्यक्ष एवम् एसोसिएट प्रोफ़ैसर, फिजिक्स विभाग,
डा० नवीन गुलाटी, अध्यक्ष एवम् एसिस्टेण्ट प्रोफ़ैसर, मैथ्स विभाग,

दृष्टि-प्रपत्र -२०१२ VISION DOCUMENT 2012


दृष्टि-प्रपत्र -२०१२
VISION DOCUMENT 2012
भाग -१
संस्कृत विभाग , सनातन धर्म कालेज (लाहौर), अम्बाला छावनी

माननीय  विजन-डाक्यूमेण्ट समिति सदस्यों के प्रति,

किसी भी संस्था की स्थापना के आधार में जो मूलभूत मूल्य होते हैं उनके आधार पर जो मानवता, विश्व, देश, समाज और व्यक्ति के लिए जो सकारात्मक कल्पना की जाती है जिससे मानवीय भविष्य को आश्वस्ति इस बात की दी जाती है कि अब मनुष्यता पहले अधिक सुरक्षित, न्यायपूर्ण, सम्वेदनशील, नैतिकता प्रधान होगी ताकि विश्व में शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ मनुष्य होंगे । अतः  दृष्टि या विजन उसे कहते हैं जो मूलतः इस बात से अधिक सम्बन्धित होता है कि यह संस्था और उसमें कार्यरत कर्मचारी चाहे वे मैनेजमैण्ट के हों प्राचार्य हो या शैक्षिक या गैर शैक्षिक हों वो यह विचार करते हैं कि वे कैसा मनुष्य इस विश्व को, राष्ट्र को और समाज को देना चाहते हैं? इसके लिए इस समिति और संस्था के अन्य कर्मचारियों को दृष्टि और उसकी दिशाएँ समझने के लिए यह आवश्यक है कि इस दृष्टि की कुछ पूर्ववर्ती तथ्यों को स्पष्ट कर लें ताकि सरकारी तौर पर अध्यापन के क्षेत्र में होने पर भी बतौर क्लर्क सोचने न लगें (जैसा कि अभी तक की तीन बैठकों से स्पष्ट है कि एक भी विषय ऐसा विमर्श नहीं किया गया जो हमें प्राध्यापक होने के नाते विचारित करने चाहिए अपितु सारी शक्ति आफ़िस क्लर्क की सुविधा के लिए सोचे गए हैं जैसे कि प्रवेशप्रपत्र का स्वरूप क्या हो, रोल नम्बर कैसे आवँटित करने हैं, फ़ार्म से सूचनाएं किस प्रकार की और कैसी चाहिए, इत्यादि इत्यादि जो कि सामान्य रूप कोई भी अनुभवी क्लर्क हमारे से बेहतर व्यावहारिक सलाह दे कर समस्या हल कर सकता है क्योंकि वह अपने दैनन्दिन व्यवहार में उन विषयों को व्यवस्थित कर रहा है बल्कि प्राध्यापकों द्वारा उत्पन्न की गई उलझनों को ही सुलझा रहे होते हैं।) मानित प्राध्यापकों का कार्य विश्व, राष्ट्र, समाज को कैसा मनुष्य प्रदान करना है यह विचार करने का दायित्व स्वीकार करना चाहिए था और सम्भवतः विजन डाक्यूमेंट की मूल भावना यह ही थी न कि ऐसे नियम कानून बनाने की जो पहले से ही स्पष्ट हैं । संस्कृत विभाग की ओर से अपने सम्मानित साथी शैक्षिक कर्मचारियों की सोच विचार से असहमति प्रकट करते हुए मेरा विनम्र निवेदन है कि हम एक बार पुनः स्पष्ट करें कि हमारी सोच का स्तर क्या है और कैसे मनुष्यता के विषय में वह दूसरों की सोच से श्रेष्ठ है?
मानवीय समझ किसी भी परिस्थिति/ वस्तु/ अवधारणा / विचार को सभी दृष्टिकोणों से नहीं समझ पाती इसलिए विजन डाक्यूमेण्ट को तीन दृष्टिकोणों से स्पष्ट कर लेना चाहिए १. व्यावहारिक दृष्टिकोण, २. ऐतिहासिक दृष्टिकोण और ३. चिन्मय दृष्टिकोण ( इनका स्पष्टीकरण यदि आप सम्मानितों की रुचि होगी तो किया जाएगा) विजन के चार तत्त्व होते हैं बुभुक्षा (primordial hunger), भय (primordial fear), जिज्ञासा (sense of enquiry) और सौन्दर्य बोध (aesthetic living) |  इन चार तत्त्वों पर यदि सामूहिक रूप से विचार करेंगे तब हम कह सकते हैं कि हमारा विजन मनुष्यता के प्रति यह है या ऐसा है वह विजन आर्थिक- राजनैतिक सामाजिक- धार्मिक सांस्कृतिक कोई भी हो सकता है  लेकिन वह  क्लैरिकल तौर पर कानूनी नहीं हो सकता। और अगर यह मानते हैं कि पर्सनेल्टी डिवेल्पमेण्ट कोर्सेस से किसी विजनरी मनुष्य की परिकल्पना कर सकते हैं तो यह भ्रम हमें नहीं पालना चाहिए क्योंकि इस तरह के कोर्सेस से आप एक चालाक और स्वार्थी और कानूनी आड़ में जीने वाला तो मनुष्य विकसित कर सकते हैं लेकिन वह स्वस्थ मनुष्य ही होगा इस बात का दायित्व कौन लेगा? फ़िर भी आप  यदि  यह अनुभव करते हैं कि सनातन धर्म संस्था को एक व्यापारिक शैक्षिक संस्था के रूप में ही पहचान होनी चाहिए और मनुष्यता के निर्माण  के दायित्व जैसी पिछड़ी सोच से विरोध है तो संस्कृत विभाग आप सबसे बहुत स्पष्ट शब्दों में आपकी सोच से असहमत है।  
मेरा आप सम्माननीयों से सादर आग्रह है कि आप यह स्पष्ट करें कि
१.     हमारी सोच (जैसा भी आप सोचते हों) कैसे और किस प्रकार समाज को श्रेष्ठ मनुष्य की संकल्पना में योगदान दे सकती है?
२.     क्या हमारी सोच कम्प्य़ूटर और कामर्स से अधिक सार्थक मानवीय भविष्य की संकल्पना करती है?
३.     हमारे व्यवहार ने इस संस्था में अनियमित प्राध्यापक साथियों के लिए अधिक सम्मानित, समान एवम् सुरक्षित वातावरण की संरचना में कितना और कैसा योगदान किया है?
४.     क्या हम सभी के व्यवहार ने आपस में पहले से अधिक विश्वास और सद्भावना का वातावरण तैयार किया है ?
५.     क्या हम सभी यह मानते हैं कि केवल कामर्स और कम्प्य़ूटर विषय पढाने से ही ईमानदार सम्वेदनशील मनुष्य का निर्माण हो सकता है जिस पर मनुष्य़ता विश्वास कर सकती है?
६.     क्या हमें यह मान लेना चाहिए कि कामर्स या कम्प्यूटर से से ही विकास या तरक्की हो सकती है और क्या हमें यह भी मान लेना चाहिए विकास का जो अर्थ हम समझ रहे हैं वह दूसरों के शोषण पर आश्रित नहीं है? 
७.     क्या हमने यह स्पष्ट कर लिया है कि हमारा संस्था से क्या सम्बन्ध है केवल शैक्षिक कर्मचारी का या प्राध्यापक  का ।
८.     क्या हमें यह मान लेना चाहिए कि मदन मोहन मालवीय आदि जिन्होंने इस संस्था को स्थापित किया वे असंगत हो गए है या वे लोग साईंस, कम्प्यूटर, कामर्स ही को विकास मानते थे और वे चाहते थे कि इस तथाकथित विकास की दौड में अन्य सभी की तरह भागें और कहें की हमने बड़ा काम कर दिया और जब बात मनुष्यता की हो मूल्यों की हो तो उसे कहें कि वह हमारा दायित्व नहीं है?
९.     क्या हम कानूनी नैतिकता में विश्वास करते हैं और उसकी आड़ में अपनी सुविधा और दूसरों में दोष दर्शन करते हैं और सांस्कृतिक नैतिकता को तुच्छ मानते हैं?हमारा संस्था में अकादमिक संस्कृति को विकसित करने में क्या और कैसा योगदान है या वह आपके कार्यक्षेत्र के बाहर है?
१०.अभी तक की चर्चा में भविष्य की संकल्पना में हमने आर्टस ह्यूमैनिटी जैसे विषयों के बारे में क्या विचार किया?
११.हमने मनुष्यता और उसके भविष्य के विषय में अन्य कितने विद्वानों से चर्चा की या विचारों को सुना या पढ़ा है या ऐसा मानते हैं कि जो हम जानते समझते वह अन्तिम ज्ञान है?
१२.क्या हम अपनी सुविधा के अनुसार अपनी ड्यूटी कटवा लेते हैं या कोई  चलाकी से जिसे समान्य रूप से व्यवहारिकता कहा जाता है उसका समर्थन करते हैं ?
१३.क्या संस्था ने अभी तक कॊई ईमानदार और सम्वेदनशील मनुष्यों की सूची तैयार की है या सिर्फ़ वही सूची बनाई है जो बड़े पदों पर आ गए, व्यापारी हो गए ?
१४.क्या हमने यह विचार कर लिया कि हमारे कार्यों और इस तरह की सोच विचार का भविष्यकालीन सकारात्मक प्रभाव क्या और कैसा होगा?        
हम सभी जिन नियमों कानूनों को बनाने की कवायद कर रहे हैं उससे न तो किसी प्रकार की आकादमिक संस्कृति के विकास की सम्भावना है और न उसमें कोई दायित्व बोध की व्यवस्था है, न ही आर्ट्स जैसे विषयों के लिए कोई लाभ और सम्मान का स्थान या योजना है । मैं आप सभी को विश्वास दिला सकता हूँ कि एक सम्वेदनशील मनुष्य को, जिस पर मनुष्यता विश्वास कर सकती हो, उसके संस्कार प्रक्रिया में आपका कोई योगदान नहीं हो सकता मात्र डिग्री दिलवाने के अतिरिक्त। संस्कृत विभाग की ओर ( इसमें डा० उमा शर्मा के विचार शामिल नहीं हैं क्योंकि निवेदन के बावजूद अभी तक उनकी ओर से कोई विचार प्राप्त नहीं हुआ है)  से मैं आप सभी की सोच/ मान्यताओं से असहमति व्यक्त करता हूँ कि अभी तक किए विचारों में, सारी सोच में न तो कोई मौलिकता है, न संवेदनशीलता है न कोई दायित्व बोध, न संस्कार प्रक्रिया । केवल मात्र कानूनी आड़ ले कर अपनी नौकरी कर अपने अहंकारपूर्ति का भाव प्रदर्शन है । अतः इस असहमति को यदि अव्यावहारिक कह कर अपना पीछा छुडाना चाहें तो वह आपकी इच्छा लेकिन जो कुछ आप कर रहे हैं वह किसी भी प्रकर से विजन डाक्यूमेंट की कोटि में नहीं आता । हाँ, वह किसी शिक्षा फ़ैक्टरी के कायदे कानून की एक नियमावली तो हो सकती है लेकिन शैक्षिक या अकादमिक संस्कृति का मनिफ़ेस्टो तो कदापि नहीं हो सकता ।
मैं आशा करता हूँ कि जो कुछ भी जैसा कुछ भी इस बैठक में निर्णय किया जाएगा वह दूसरे माननीय प्राध्यापकों पर लादा नहीं जाएगा और यह उनकी समालोचना के लिए प्रस्तुत किया जाएगा।

संस्कृत विभाग और व्यक्तिगत रूप से मैं तभी संतुष्ट अनुभव करूँगा यदि सनातन धर्म कालेज नाम की संस्था यदि बाकि शिक्षा-व्यापारिक धन्धे वाली संस्थाओं से इस अर्थ में भिन्न होगी कि यह संस्था संस्कारित सम्वेदनशील मनुष्य़ को निर्मित करने के लिए प्रतिबद्ध है और यह केवल दिखावे के लिए नहीं बल्कि इसके लिए सनातन धर्म शैक्षिक संस्था धन्धे पर आधारित शिक्षा व्यस्था के प्रति एक असहमति में उठा हुआ हाथ है और भविष्य के मनुष्य के निर्माण के प्रयोगों के लिए तत्पर एवम् उत्सुक है ।  

सभी  के प्रति आदर भाव सहित
०६-०६-२०१२                                                                                                 
आशुतोष आंगिरस
प्राध्यापक
संस्कृत विभाग
प्रति    डा० देशबन्धु, प्राचार्य, सनातन धर्म कालेज (लाहौर), अम्बाला छावनी
            डा० एस पी शर्मा, कार्यकारी सचिव, विजन् डाक्यूमेण्ट समिति एवम् अध्यक्ष एवम् एसोसिएट प्रोफ़ैसर,  
            इक्नोमिक्स विभाग,
डा० ए के टण्डन, वाईस प्रींसिपल, अध्यक्ष एवम् एसोसिएट प्रोफ़ैसर, कामर्स विभाग,
डा० सुशील कन्सल, ऐसोसिएट प्रोफ़ैसर, अंग्रेजी विभाग,
डा० राजेन्द्र सिंह राणा, ऐसोसिएट प्रोफ़ैसर, इलैक्ट्रोनिक एवम् कम्प्यूटर विभाग,
श्री प्रवीन माथुर, अध्यक्ष एवम् एसोसिएट प्रोफ़ैसर, इलैक्ट्रोनिक एवम् कम्प्यूटर विभाग,
डा० इन्दिरा यादव, एसोसिएट प्रोफ़ैसर, कैमिस्ट्री विभाग
डा० विजय शर्मा, ऐसोसिएट प्रोफ़ैसर एवम् लेफ़्टिनेन्ट, हिन्दी विभाग,
डा० सुनील शर्मा, अध्यक्ष एवम् एसोसिएट प्रोफ़ैसर, फिजिक्स विभाग,
डा० नवीन गुलाटी, अध्यक्ष एवम् एसिस्टेण्ट प्रोफ़ैसर, मैथ्स विभाग,